प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कारों की लिस्ट में इस साल पहली घोषणा चिकित्सा के क्षेत्र के लिए हुई। इस बार चिकित्सा के क्षेत्र में यह पुरस्कार दो लोगों को सामूहिक तौर पर दिया जा रहा है। जेम्स पी एलिसन(James P. Allison) और तासुकू होंजो((Tasuku Honjo) को कैंसर थेरपी की खोज के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। कैंसर की दुर्लभ बीमारी की इलाज के लिए दोनों वैज्ञानिकों ने ऐसी थेरपी विकसित की है जिससे शरीर की कोशिकाओं में इम्यून सिस्टम को कैंसर ट्यूमर से लड़ने के लिए मजबूत बनाया जा सकेगा।
from विज्ञान विश्व https://ift.tt/2QiXW4P
0 comments:
Post a Comment