In this blog you will enjoy with science

Thursday 15 June 2017

वास्तविकता के 10 आयाम 10 Dimensions of Reality In Hindi

10 Dimensions of Reality: Including 4th,5th And 7th Dimension: वास्तविकता के 10 आयाम. आपके लिए आज इस विशाल space और time (अंतरिक्ष समय) की भयानक संभावनाओं का एक आसान सचित्र संदर्भ रखने जा रहा हूँ.

विज्ञान मानता हैं की हमारा ब्रह्माण्ड कई Dimensions (आयाम) का बना हो सकता हैं.सुपरस्ट्रिंग सिद्धांत के अनुसार ब्रह्माण्ड में ऐसे कम से कम दस आयाम हो सकते हैं. (M-थ्योरी के अनुसार ब्रह्माण्ड में ऐसे 11 आयाम हो सकते हैं और बोजोनिक स्ट्रिंग सिद्धांत के अनुसार 26 आयाम). हम में से अधिकांश लोग ज्यादातर बुनियादी तीन आयामों को समझते हैं. कई लोगो का कहना हैं की चौथा आयाम समय हैं. लेकिन इन आयामों से परे के आयाम वास्तव में किस तरह के हैं? आइये देखते हैं?

1st Dimension प्रथम आयाम: लंबाई

null
प्रथम आयाम लंबाई है…x-axis…एक सीधी रेखा, बिना कोई अन्य विशेषताओं के साथ.

2nd Dimension दूसरा आयाम: ऊंचाई

दूसरा आयाम: ऊंचाई
ऊंचाई…y-axis…दो आयामी वस्तु बनाने के लिए इसे लंबाई के साथ जोड़ा जा सकता हैं. जैसे की त्रिकोण या वर्ग.
तीसरा आयाम गहराई
गहराई, या z अक्ष…z अक्ष को पिछले दो आयामों के साथ जोड़कर तीसरा आयाम बनता हैं. जैसे की एक घन, पिरामिड या कोई क्षेत्र.
यह तीन मनुष्य के द्वारा सीधे शारीरिक रूप से प्रत्यक्ष आयाम थे. इन तीन आयामों से परे के आयाम सैद्धांतिक हैं.

4th Dimension चौथा आयाम: समय

चौथा आयाम: समय
चौथा आयाम एक तीन आयामी वस्तु के कब्जे में समय में स्थिति है. दूसरे शब्दों में कहे तो आप समय में आगे-पीछे झाँख सकते हैं.

5th Dimension पांचवां आयाम: संभावित विश्व

पांचवा आयाम: संभावित विश्व
पांचवें आयाम में हमारे जैसे दूसरे विश्व होंगे जो हमारी दुनिया से थोड़े अलग होंगे. जिसमे हमारी दुनिया जैसी दुनियाए होंगी और उनमें हम असमानताए ढूंढ सकते हैं.

6th Dimension छठां आयाम : सभी प्रकार के संभवित विश्वों का एक आयाम, एक ही तरह की शुरूआती अवस्थाओं के साथ.

छठां आयाम एक ऐसा आयाम हैं जहाँ सभी प्रकार के संभावित विश्व होंगे लेकिन एक ही तरह की शुरूआती अवस्थाओं के साथ. (उन सब की शुरुआत एक एक जैसी ही होंगी)

7th Dimension सातवां आयाम: सभी प्रकार के संभावित विश्व अलग अलग शुरूआती अवस्थाओं के साथ.

इस आयाम में अलग अलग विश्वों की शुरूआती अवस्थाएं भी अलग अलग होंगी.

8th Dimension आठवां आयाम: सभी प्रकार के संभवित विश्व अलग अलग शुरूआती अवस्थाओं के साथ, जहाँ प्रत्येक विश्व अनंत बाहरी शाखाओं में बंटे हुए होंगे.

चक्कर आ गए? यह एक ऐसा आयाम हैं जो इंसानियत की समज के परे हैं. हमारे दिमाग इसकी संरचना को ना ही समज सकते हैं और ना ही उसके बारे में सोच सकते हैं. आगे के आयाम भी ऐसे ही होंगे.

9th Dimension नौवां आयाम: सभी प्रकार के संभवित विश्व, संभावित अलग अलग शुरूआती अवस्थाओं के साथ, अलग अलग भौतिकी के नियमों के साथ.

इस आयाम में आठवे आयाम की सारी खूबियाँ होंगी, लेकिन इसके हर एक विश्व में भौतिकी के नियम संभावित अलग अलग होंगे.

10th Dimension दसवां आयाम: अनंत संभावनाएं

जटिलता के इस स्तर पर, सबकुछ संभव हैं और इसमें सारी कल्पनाए मौजूद हैं. अगर आप इस आयाम में होते तो आप भगवान होते.


(पहले तीन आयामों के बाद के सभी आयाम काल्पनिक हैं)
Share:

0 comments:

Post a Comment

Einstien Academy. Powered by Blogger.

Solve this

 Dear readers.  So you all know my current situation from beyond this dimension but for some reason your are reading this in this dimension ...

Contact Form

Name

Email *

Message *

Email Newsletter

Subscribe to our newsletter to get the latest updates to your inbox. ;-)


Your email address is safe with us!

Search This Blog

Blog Archive

Popular Posts

Blogroll

About

Email Newsletter

Subscribe to our newsletter to get the latest updates to your inbox. ;-)


Your email address is safe with us!

Blog Archive