Amazing Facts in Hindi – कुछ आश्चर्यजनक तथ्य
- आपको यह जानकार बड़ी हैरानी होगी लेकिन पेड़ वास्तव में हवा में विकसित होते हैं, जमीन पर नहीं. यद्यपि वे जमीन में से कुछ खनिज प्राप्त करते हैं और हवा से कार्बन डाइऑक्साइड और सूरज की मदद से ऑक्सीजन को बाहर छोड़ते हैं. यह कार्बन पानी के साथ मिलकर पेड़ों के अंग बनाता हैं.
- अगर आप की उम्र अभी 18 साल हैं, तो आपके पास आपकी ज़िन्दगी के 3200-3500 वीकेंड्स बचे हैं. मतलब की औसतन 57 गर्मियों के सीजन.
- जिंदगी में कुछ चीज़े ज्यादा हैरान करनेवाली होती हैं, जैसे की क्या आप जानते हैं की ज्यादातर आल्कोहोलिक ड्रिंक्स के अन्दर सभी 13 जरुरी खनिज पदार्थ होते हैं जो की मानव जीवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं. दुनिया की आबादी के लगभग एक प्रतिशत लोग अभी इस वक़्त नशे में हैं और हो सकता है आप भी उनमें से एक हो.
- एक आम इन्सान अपने पूरे जीवनकाल के दौरान जितना चलता हैं उतने से वह पृथ्वी के तीन चक्कर लगा सकता हैं.
- और क्या आप यह जानते हैं की apple कंपनी का iPhone दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बिकनेवाला प्रोडक्ट हैं. पहले नंबर का सबसे ज्यादा बिकनेवाला प्रोडक्ट हैं Rubik’s Cube. और यह Rubik’s Cube जिसके 4,32,52,00,32,74,48,98,56,000 जितने configurations हैं.
- हम जानते हैं की ऑक्सीजन दहन के लिए आवश्यक है और हाइड्रोजन ज्वलनशील है. लेकिन जब यह दोनों मिलते हैं तो वे पानी बनाते हैं. और यह वही पानी होता हैं जिससे हम आग को बुजाते है.
- जब इरेज़र की खोज नहीं हुई थी तब पेंसिल की लिखावट को मिटाने के लिए ब्रेड का इस्तेमाल होता था.
- अगर आप पीनट बटर को बहुत ही ज्यादा दबाव में रखे तो वह हीरों (डायमंड्स) के स्वरुप में बदलने लगेंगा.
- आपकी एक नकली स्माइल वास्तव में आपका मूड बेहतर बना सकती हैं, क्योंकि यह दिमाग के उस हिस्से को असर करती हैं जिस हिस्से से आपके वास्तव में हसने पर असर होता हैं.
- आप वास्तव में चीन की दीवाल को अंतरिक्ष में से नहीं देख सकते हैं, आप जो भी देखते है वह हवा का प्रदूषण होता हैं और क्या आप जानते हैं की काजू सेब के ऊपर भी बढ़ सकते हैं.
- अगर आप पृथ्वी पर उत्तर दिशा की तरफ चलना शुरू करेंगे तो दक्षिण तक पहुँच जाएंगे, लेकिन अगर आप पृथ्वी पर पश्चिम की तरफ चलना शुरू करेंगे तो आप हमेशां पश्चिम की तरफ ही चलते रहेंगे.
- अगर आप अभी पृथ्वी पर हैं तो अगले दो सेकंड में आप पूर्व की तरफ पूरा 1 किलोमीटर जितना अंतर काट लेंगे. क्योंकि पृथ्वी अपनी धुरी पर दो सेकंड में 1 किलोमीटर घूम जाएंगी.
- अगर आप अपनी कार में किसी लोटरी की टिकट खरीदने जा रहे हैं तो आपके उस लोटरी को जितने की संभावना से ज्यादा आपके मरने की संभावना होती हैं.
- अमेरिका के Lake Superior में इतना पानी मौजूद हैं की उससे समग्र uttar और दक्षिण अमेरिका को एक फूट जितने पानी से ढका जा सकता हैं.
- भौतिकशाश्त्री जो की परमाणु पर खोज कर रहे हैं, वह वास्तव में सब परमाणु ही हैं जो साथ मिलकर खुद के अस्तित्व को जानने की कोशिश कर रहे हैं
- क्या आप बता सकते हैं की आप किस जगह पर पैदा हुए थे? आप कहेंगे पृथ्वी पर, भारत के xyz शहर या गाँव में. लेकीन रुकीए….पृथ्वी स्थिर नहीं हैं. पृथ्वी सूरज के आसपास घुमती हैं, सूरज आकाशगंगा के केंद्र के आसपास घूमता हैं, आकाशगंगा ब्रह्माण्ड में किसी दिशा में गति कर रही है. तो आपके जन्म के वक़्त पृथ्वी ब्रह्माण्ड में या अंतरिक्ष में वास्तव में किस जगह पर थी यह आप कभी भी जान नहीं पाएंगे. क्योंकि आप अपने जन्म स्थल से काफी दूर निकल आए हैं.
0 comments:
Post a Comment