डॉ Azzacove नामक एक रूस के वैज्ञानिक पृथ्वी की टेकटोनिक प्लेटो की रिसर्च के दौरान जमीन की खुदाई करते वक़्त जमीन के काफी नीचे तक चले गए. वहां पर पहुँचाने पर उन्होंने पृथ्वी की गहराई में दिल दहला देनेवाली आवाजे सुनी. जिन्हें Sounds of hell या नरक की आवाज़ भी कहाँ जाता हैं. This is a very creepy Horror Stories in Hindi. वहां पर उन्होंने एक आवाज रिकॉर्ड करनेवाली मशीन से उन आवाजों को रिकॉर्ड कर लिया. इस रिकॉर्डिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया माइक्रोफोन टेकटोनिक प्लेटो को खोजने के लिए इस्तेमाल होता हैं….
उनके मुताबिक यह आवाजे पातळ के अन्दर मौजूद मौजूद नरक की थी. जिसमे कुछ राक्षस, इंसानों और अन्य जानवरों की आवाजे मौजूद हैं. यह आवाजे – चीखें कुछ इस तरह की हैं मानों इंसानों पर बहुत सारे अत्याचार किए जा रहे हों.
कुछ लोगों और वैज्ञानिकों का यह मानना हैं की पृथ्वी की बहुत ही गहराई में जाने पर वहां के पिगले हुए लावा या फिर अन्य टेक्टोनिक हिलचाल की वजह से यह आवाजें उत्पन्न हो रही थी. क्योंकि हम जानते हैं पृथ्वी जितनी बाहर से शांत लगती हैं उतनी शांत वह हैं नहीं. वह अन्दर से एक लावे का धधकता हुआ गोला ही हैं. हो सकता हैं शायद यह आवाजे पृथ्वी की आंतरिक गतिविधियों से ही उत्पन्न हो रही हो. लेकिन इस बात को मानना इतना आसान भी नहीं हैं.
इन आवाजों से यह नहीं लगता हैं की यह किसी टेकटोनिक हिलचाल की आवाजें हैं. यह आवाजे कुछ इस तरह की हैं मानों किसी एक विशाल हॉल के अन्दर काफी सारे इंसान मौजूद हैं और उन पर दर्दनाक सितम हुए जा रहे हैं. डरावने राक्षसों की भयानक हंसी और इंसानों तथा महिलाओं की दर्दनाक चींखे सुनाई दे रही हैं.
देखिये यह विडियो…
(Note: इस विडियो में सुनाई देनेवाली आवाजे आपको वाकई में डरा सकती हैं या विचलित कर सकती हैं. कमजोर दिल वाले इसको ना देखे.)
(Note: इस विडियो में सुनाई देनेवाली आवाजे आपको वाकई में डरा सकती हैं या विचलित कर सकती हैं. कमजोर दिल वाले इसको ना देखे.)







0 comments:
Post a Comment