![](https://i2.wp.com/antwrp.gsfc.nasa.gov/apod/image/0505/ngc3370_hst_c1.jpg)
हमारी अपनी आकाशगंगा मंदाकीनी के आकार और प्रकार की आकाशगंगा NGC 3370 हमसे लगभग 1000 लाख प्रकाशवर्ष दूर है। इसे सिंह तारामंडल मे देखा जा सकता है। यह तस्वीर हब्बल दूरबीन से ली गयी है। इस खूबसूरत तस्वीर मे इस आकाशगंगा की घुमावदार सरंचना स्पष्ट रूप से दिखायी दे रही है। तस्वीर के पृष्ठभाग मे और भी कई आकाशगंगाये दिखाई दे रही है। इस आकाशगंगा मे कई पल्सर तारे है जिन्हे सेफिड भी कहते है। इन तारो से हमे इस आकाशगंगा से हमारी दूरी की गणना करने मे मदद मिलती है। इस आकाशगंगा मे कुछ मरते हुये तारे भी है जिनमे से एक है सुपरनोवा Ia। सुपरनोवा के अध्यन से ब्रम्हांड के कई रहस्यो जैसे ब्रम्हांड के विस्तार की गति और परिमाण पर से परदा हटने की संभावना है।
0 comments:
Post a Comment