एजेंसी की योजना स्पेस एक्स सीआरएस-11 पर टू-इन-वन न्यूट्रोन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरर (एनआईसीईआर) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में पहुंचाने की है जिसे शनिवार को फाल्कन 9 रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा. पहले यह प्रक्षेपण एक जून को होना था लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे टाल दिया गया.
अंतरिक्ष में स्थापित होने के करीब एक सप्ताह बाद अपनी तरह का यह पहला मिशन न्यूट्रोन सितारों का अध्ययन शुरू कर देगा जो ब्रह्मांड में सबसे सघन वस्तु हैं.
0 comments:
Post a Comment